WTC Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला पूरे पांच दिन तक चला लेकिन टीम इंडिया को हर का सामना करना पड़ा जिसके कारण विश्व तेज चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने एक लंबी चलांग लगाई है लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया अभी तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया हैं।
इसके बाद भारत की उम्मीद अभी भी बरकरार रखा हैं। ऐसे में अब कौन से समीकरण बन रहे हैं जिसके अनुसार कहा जा सकता है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या भारत कौन जाएगा पूरी खबर के लिए आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे-
साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम पहुंच चुकी है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम थी उसने पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली हैं। अफ्रीका का पीसीटी इस वक्त 66.89 का है।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है। इस मैच से पहले तक ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 58.89 का था, जो अब बढ़कर 61.46 का हो गया है। यानी ऑस्ट्रेलिया ने लंबी छलांग मार दी है। जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा क्या सिडनी टेस्ट के बाद लेंगे संन्यास? रिटायरमेंट की खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी?
टीम इंडिया को हार के बाद पीसीटी में बड़ा नुकसान
टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी इसकी संभावना काफी कम रह गई है क्योंकि भारत-ऑस्ट्रेलिया से मेलबर्न टेस्ट हार चुका है पहले के समय इंडिया का पीसीटी 55.88 का था, जो अब घटकर सीधे 52.77 पर पहुंच गया है। यानी भारतीय टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
अब उसके लिए हालांकि फाइनल के रास्ते बंद तो नहीं हुए हैं, लेकिन राह काफी ज्यादा मुश्किल है और हो सकता है ऐसे में भारत फाइनल में पहुंचेगा उसके लिए उसे दूसरे टीमों के जीत हार पर निर्भर आना होगा
अभी सीरीज का आखिरी मैच बाकी
सीरीज का अभी आखिरी मैच बाकी है। जो 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पास ही आखरी मौका होगा हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम उसके बाद श्रीलंका से दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए यानी ऑस्ट्रेलिया के पास कुल मिलाकर टीम मैच है और भारत के पास केवल एक है ऐसे में भारत का फाइनल में पहुंचना लगभग असंभव सा दिखाई पड़ रहा है हो सकता है कि अगले साल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलते हुए दिखाई पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: 33 गेंदों पर ही चेज कर दिया टारगेट, विजय हजारे ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर कप्तानी का कमाल