Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में शार्दुल ठाकुर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया है उन्होंने अपने कप्तानी में मुंबई को केवल 6 ओवर में ही मैच जीता दिया है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुंबई और अरुणाचल प्रदेश के बीच में विजय हजारे ट्रॉफी में मैच खेला गया था।
जिसमें अरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में मुंबई टीम ने 6 ओवर में ही मैच जीत लिया इस दौरान अंगकृष रघुवंशी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों पर पचासा लगाया और टीम में दूसरे स्थान पर पहुंची।
अरुणाचल को सिर्फ 73 पर समेटा
मुंबई के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के पूरे टीम को 73 रनों पर ऑल आउट कर दिया हैटॉप-4 में तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। ओपनर राजेंद्र सिंह के साथ तीसरे नंबर पर उतरे बिकी कुमार और चौथे नंबर पर आए नबम टेम्पोल भी जीरो पर आउट हुए।
सिर्फ ओपनर टेची डोरिया (12) और 10वें नंबर पर उतरे यब निया (17) रन बनाए हैं 33 ओवर में पूरी टीम 73 रनों पर ओला 2 गई गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर, हर्ष तन्ना, हिमांशु सिंह और अथर्व अकोलेकर ने 2-2 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें: WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को जीतने होंगे कितने मुकाबले, जानिए समीकरण
छठे ओवर में ही मिली जीत
मुंबई के टाइम में छठे ओवर में ही मैच जीतकर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया हैं। सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दी। केवल 18 गेंद पर उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी को पूरा किया । हालांकि दूसरे ओवर आयुष म्हात्रे 11 गेंद पर 15 रन ही बना सके। 62 के स्कोर पर म्हात्रे अभिनव सिंह की गेंद पर आउट हो गए।
इसके बाद विकेटकीपर हार्दिक तमोरे ने अंगकृश के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। तमोरे ने 4 गेंद पर 7 रन बनाए। इस जीत के साथ मुंबई की टीम ग्रुप सी में 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं। ऐसे में आने वाले टूर्नामेंट में मुंबई का सामना और भी बड़े-बड़े टीमों के साथ होने वाला है ऐसे में देखना होगा कि मुंबई टीम क्या फाइनल में अपनी जगह बन पाएगी कि नहीं